Wednesday, February 22, 2012

प्यास

जो नफरत है तुम्हारे दिल में
दरअसल प्यास है वह
कामरेड अपनी समझ सीधी करो
जैसे मार्क्स ने किया था द्वंद्ववाद को सीधा

समझो इस बात को
भूख से ज्यादा खतरनाक है प्यास

शोषण, गैर बराबरी, भूख
पूंजीवाद, साम्यवाद की जड़
है दरअसल यही प्यास

और
भूख से ज्यादा तेजी से
आदमी को मारती है प्यास।









No comments: